गुरुवार, अगस्त 30

मेरे देश का भविष्य ...


दरवाजे की कुण्डी खोल, सफर शुरू किया सुबह का
सड़क तक पहुची, तब तक सब रंग चुका था,
मेरे कपड़ो पर कीचड़ का बादल..
मेरे सपनो में भविष्य का भारत..
उस स्कूल जाते भविष्य को देख..
चटक रंग जो भर डाले थे ,
सड़क तक आकर रंग धुलने वो..
कीचड का बादल सुखकर गिर पड़ा..
नजर टिकाई सामने वाली महिला पर..
मैले, कुचेले कपड़ो में..
भीख मांगी रोटी खिला रही थी वो ,
मेरे देश के भविष्य को..
जी में आया कहू उससे,
क्यों भविष्य को वर्तमान में ही बिगाड़ रही हो?
मेरे भविष्य के भारत पर दाग लगा रही हो?
क्या कहती, किस मुंह से कहती..
भला हो उसका, मांग कर ही खिला दिया..
और फीके पड़ जाते रंग वो ..
केसरिया-सफ़ेद-हरे वाले...
जो भूखा रह जाता,
मेरे देश का भविष्य ...
गुंजन झाझारिया "गुंज"

लेबल:

5 टिप्पणियाँ:

यहां गुरुवार, अगस्त 30, 2012, Blogger दिगम्बर नासवा ने कहा…

इतने रंगों में रंगा हुवा है भविष्य इसलिए हो तो भूखा है ... एक ही रंग मिएँ रंग जाय तो बात बने ...

 
यहां गुरुवार, अगस्त 30, 2012, Blogger गुंज झाझारिया ने कहा…

इतने रंग होते हुए भी एक नहीं मिल पा रहा है..जो एक रंग होता तो मिलना दूर कि बात ..सवपन तक नहीं देख पाते ...

 
यहां गुरुवार, अगस्त 30, 2012, Blogger गुंज झाझारिया ने कहा…

स्वप्न पढ़ें...

 
यहां मंगलवार, सितंबर 04, 2012, Blogger संजय भास्‍कर ने कहा…

हरेक पंक्ति अंतस को छू जाती है बहुत बेहतरीन रचना... गुंजन झाझारिया जी

 
यहां बुधवार, सितंबर 05, 2012, Blogger गुंज झाझारिया ने कहा…

धन्यवाद संजय जी..

 

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ