कही रौनक, कही अँधेरा!!!
कही सन्नाटा शाम का,
तो कही है सवेरा!!!
हर एक मोड़ पर नया रंग,
जैसे जंगलो में
मन बदलता हो कोई बघेरा!!!
बचना सीख ले,
चारो ओर आग का ताव !!!!!
रख हिम्मत,
चाहे धुप हो या छाव!!!!
@G.J.
कही सन्नाटा शाम का,
तो कही है सवेरा!!!
हर एक मोड़ पर नया रंग,
जैसे जंगलो में
मन बदलता हो कोई बघेरा!!!
बचना सीख ले,
चारो ओर आग का ताव !!!!!
रख हिम्मत,
चाहे धुप हो या छाव!!!!
@G.J.
लेबल: दुनिया के रंग
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ